Sunday, March 18, 2018

कुरान में छिपाकर ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे रोहिंग्या – तस्लीमा नसरीन


बांग्लादेश की निर्वासित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने एक चित्र शेयर कर बांग्लादेश में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों पर ड्रग्स की तस्करी का आरोप लगाया है । तस्लीमा नसरीन ने कहा है कि, इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।
तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट किया, “बांग्लादेश में ३ रोहिंग्या गिरफ्तार किए गए हैं, इन लोगों ने अपने पवित्र कुरान का उपयोग याबा की तस्करी के लिए किया जिसे मैडनेस ड्रग भी कहा जाता है ।” तस्लीमा नसरीन ने गिरफ्तार किए लोगों की चित्रें शेयर की है । इस चित्र में तीन लोग दिख रहे हैं, उनके पीछे बांग्लादेश के ६ सुरक्षा बल खडे हैं । सामने एक टेबल पर ड्रग्स के पैकेट्स रख हुए हैं । बता दें कि म्यांमार से आए लगभग ६ लाख रोहिंग्या मुसलमान इस समय बांग्लादेश में रह रहे हैं । इन पर कई बार अवैध गतिविधियों में शामिल होने का भी आरोप लगता रहता है ।
बता दें कि समुद्री तट से सटे होने की वजह से बांग्लादेश में ड्रग्स की तस्करी बडे पैमाने पर होती है । बांग्लादेश के डिपार्टमेंट ऑफ नारकोटिक्स ने पिछले साल सितंबर में भी तीन रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया था । पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश में इसकी तस्करी में इजाफा हुआ है । बांग्लादेश की कानून एजेंसियों का मानना है कि लोग लचीले कानून का फायदा उठाकर इस मामले में गिरफ्तार होने के बावजूद बेल ले लेते हैं और फिर से इस अपराध की राह पर चल पडते हैं ।
स्त्रोत : जनसत्ता

No comments:

Post a Comment