Zee News ने म्यांमार में उन हिन्दू महिलाओं से बात की है जिनका अपहरण रोहिंग्या आतंकवादियों ने कर लिया था । रोहिंग्या आतंकवादियों ने इन महिलाओं पर अत्याचार किए और उनका जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया । म्यांमार के रखाइन प्रांत में जब रोहिंग्या आतंकवादियों और म्यांमार की सेना के बीच लडाई चल रही थी । तभी रोहिंग्या आतंकवादियों ने रखाइन के एक ऐसे गांव पर हमला किया था जहां ८०० से ज्यादा हिन्दू रहते थे । लगभग ५०० रोहिंग्या आतंकवादियों ने हथियारों के साथ इस गांव पर हमला किया और लोगों को चुन-चुन कर मारा ।
पिछले वर्ष Zee News ने रखाइन प्रांत में हिंसा से प्रभावित इलाकों में जाकर Ground Reporting की थी । तब पहली बार दुनिया को ये पता चला था कि रोहिंग्या आतंकवादियों ने किस तरह हिन्दुओं की हत्या करके उनके परिवार की महिलाओं का अपहरण कर लिया था । इन महिलाओं के सिंदूर को पोंछ दिया गया । इनकी चूडियों को तोड दिया गया और इन्हें बुर्का पहना दिया गया ताकि इनकी पहचान ना हो सके । रोहिंग्या आतंकवादी इन हिन्दू महिलाओं को कैद करके अपने साथ बांग्लादेश और म्यांमार की सीमा के पास ले गए थे ।
इसी दौरान कुछ संगठनों की मदद से म्यांमार की सेना को ये जानकारी मिली कि Camps में कुछ हिन्दू महिलाओं को कैद करके रखा गया है । इसके बाद म्यांमार की सरकार ने बांग्लादेश की सरकार से बात करके किसी तरह इन ८ महिलाओं को आजाद करवाया । बताया जा रहा है कि, रोहिंग्या आतंकवादियों की क़ैद में ऐसी और भी महिलाएं हो सकती हैं । आतंकवादियों ने इन महिलाओं के सामने ही इनके परिवार के पुरुष सदस्यों को मार दिया था । इन महिलाओं ने अपनी आंखों के सामने अपने सगे-संबंधियों का क़त्ल होते हुए देखा है । ये महिलाएं आज बहुत दुखी और परेशान हैं । इनका अब कोई सहारा नहीं है । और इसीलिए ये महिलाएं अब म्यांमार और भारत की सरकार से मदद की उम्मीद कर रही हैं ।
स्त्रोत : झी न्युज
No comments:
Post a Comment